सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिये तीसरी बार खुली बैठक का हुआ आयोजन

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिये तीसरी बार खुली बैठक का हुआ आयोजन

नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत गगरन में सोमवार को दोपहर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिये तीसरी बार खुली बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्व सम्मति से गांव की ही प्रेम कुमारी पत्नी अनिल कुमार के नाम प्रस्ताव पारित हुआ।खुली बैठक में नोडल अधिकारी नगर पंचायत दिलदारनगर के अधिशासी अधिकारी मनोज पाण्डेय ने बताया कि यह प्रस्ताव न्यायालय उपायुक्त खाद्य वाराणसी मण्डल वाराणसी में चल रहे अपील संख्या 95 सन 2020 जिला ग़ाज़ीपुर दफा ई सी एक्ट नेहरू सिंह बनाम सरकार उत्तर प्रदेश व अन्य की अपील के अधीन रहेगा ।
उचित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण कराने में नोडल अधिकारी के साथ सहायक विकास अधिकारी जनार्दन तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव सरोज सिंह,ग्राम प्रधान शिव कुमार कुशवाहा ,तथा नगसर थाना से सुरक्षा व्यवस्था के लिए एस आई हंसराज मिश्र महिला पुलिस के साथ मय फोर्स तैनात रहे।खुली मीटिंग के लिये सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।