राज्य से बाहर जाने वाले क्षेत्र के खिलाड़ी का पूरा खर्च पूर्व मंत्री उठायेगें-मन्नू सिंह

राज्य से बाहर जाने वाले क्षेत्र के खिलाड़ी का पूरा खर्च पूर्व मंत्री उठायेगें-मन्नू सिंह

जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम अभईपुर में यूथ क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय गाजीपुर पेफी कबड्डी चैम्पियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन 15 व 16 नवम्बर को किया गया। सोमवार को फाइनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यअतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने फीताकाट कर किया। तत्पश्चयात खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

फाइनल मैच इमिलिया व डुहिया के बीच खेला गया। डुहिया की टीम ने टॉस जीतकर कोट लेने का फैसला किया। पहले हॉफ में हुडिया की टीम ने फाइनल मुकाबला में दबदबा बना लिया जिसमें डुडिया की टीम ने 17 अंक बनाया व इमिलिया की टीम को 13 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। हॉफ के बाद भी डुहिया की टीम का दबदबा बना रहा। बेहद रोचक मुकाबला में डुहिया की टीम 43 अंक प्राप्त किया वही इमिलिया की टीम 20 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। डुहिया की टीम ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारी अंतर से प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। डुहिया की टीम ने अपने खेल प्रदर्शन से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। फाइनल प्रतियोगिता में डुहिया की टीम विजेता तथा इमिलिया की टीम उपविजेता रही। तृतीय स्थान के लिए रामगढ़ व जमानियाँ की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए रामगढ़ की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। कमेटी ने मुख्य अतिथि व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री विपुल सिंह को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ग्रामप्रधान अभईपुर बबलू सिंह ने साफा बांध कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। विजेता टीम व उपविजेता टीम तथा तृतीय स्थान पर रहे रामगढ़ की टीम को मुख्य अतिथि पूर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने ट्राफी व नगद पुरस्कार प्रदान किया। खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से खिलाड़ी की पहचान होती है। छोटे स्तर पर गाँव में हो रहे प्रतियोगिता से प्रतिभा उभर कर सामने आता है, वही प्रतिभा क्षेत्र व देश का नाम रोशन करता है। यह गंधुतालुका क्षेत्र प्रतिभा सम्पन्न है। प्रतिभा को तरासने का कार्य जिस लगन व तन्मयता के साथ इस क्षेत्र के लोग कार्य कर रहे वे सभी लोग बधाई के पात्र है। क्षेत्र का कोई भी खिलाड़ी राज्य से बाहर खेलने जाता है तो उसका पूरा खर्चा पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह उठायेगे। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान अभईपुर बबलू सिंह, ग्राम प्रधान महली बबलू यादव, प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, महेश सिंह गौतम, तुमनाथ तिवारी, राजेन्द्र सिंह, शेषनाथ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आलोक सिंह, बिपुल सिंह, नयनप्रकाश सिंह, शुभम सिंह, मारकण्डे सिंह, अमरेंद्र सिंह बबलू, लक्ष्मण शर्मा, अजित गुप्ता, उमेश वर्मा, सुमित कुंमार, आनंद कुमार, मोहित गुप्ता, मदन यादव, वसीम। खाँ, संस्कार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका पिन्टू यादव, डॉ० रमेश सिंह तथा कमेन्ट्री विराज सिंह ने निभाई। विशेष आभार सचिव बलबीर सिंह व विकाश सिंह ने प्रगट किया।