
गाजीपुर। 20 अप्रैल 2025 जनपद पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अपने अभियान को जारी रखते हुए आज नन्दगंज थाना पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
नन्दगंज थाने के उपनिरीक्षक श्री श्याम सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2025 धारा 85, 80(2) बी0एन0एस0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त विनीत पासी पुत्र मोती पासी, निवासी ग्राम डिहिया को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त विनीत पासी, जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष है, उपरोक्त धाराओं के तहत दर्ज मामले में वांछित था। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्री श्याम सिंह और उनके सहयोगी शामिल रहे। मीडिया सेल ,जनपद गाजीपुर।