
गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मु0अ0सं0 285/25 धारा 316(4) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अनिकेत मिश्रा (पुत्र मिथिलेश कुमार मिश्रा, निवासी देवकली, थाना सराय ख्वाजा, जौनपुर, हाल पता गाजीपुर घाट, थाना कोतवाली, गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली खास सूचना के आधार पर गाजीपुर घाट क्षेत्र से अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 5,77,270 रुपये नकद, पांच अलग-अलग मोबाइल फोन, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 287/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिकेत मिश्रा के विरुद्ध पहले से ही मु0अ0सं0-285/2025 धारा 316(4) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में दर्ज है। इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर