क्षत्रिय समाज का सच्चा हितैषी-गोपाल सिंह

क्षत्रिय समाज का सच्चा हितैषी-गोपाल सिंह

कन्दवा(चन्दौली)। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ की बैठक रविवार की दोपहर कम्हरिया गांव में डॉ मनोज सिंह के दरवाजे पर हुई। जिसमें संगठन की मजबूती सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समाज के युवाओं से नशे की लत से बाहर निकलने और देश व समाज हित में एक मंच पर आने का आह्वान किया गया।

बैठक में जिला प्रचारक गोपाल सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा देश व समाज के हित के बारे में सोचता है। इसलिए क्षत्रियों का दायित्व है कि वह देश और समाज को एक नई दिशा व दशा दें। इसके लिए क्षत्रियों को एक मंच पर आना होगा। डॉ संजय सिंह ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है।देश व समाज के हित के लिए सबको संगठित होकर चलना होगा। राजनीतिक दलों ने हमेशा क्षत्रिय जाति को गुमराह करने का कार्य किया है।कहा कि समाज के हित में नशे की लत में जकड़े हुए युवा नशे की लत से बाहर निकलकर अपना सहयोग समाज और देश को देने का कार्य करें। बैठक के अंत में गांव निवासी ग्राम विकास अधिकारी अभय सिंह के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में उदय प्रताप सिंह, शिवमूरत सिंह, विजय शंकर सिंह, डॉ मनोज सिंह, बसावन सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह,  केदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता जनार्दन सिंह और संचालन अरविंद सिंह ने किया।