निकाली गई पदयात्रा

निकाली गई पदयात्रा

सुशील कुमार गुप्ता

मतसा। कांग्रेस की विधान सभाओं में चलाई जा रही पद यात्रा के क्रम मे शुक्रवार को ज़मानियाँ विधानसभा में बीजेपी हटाओ महंगाई भगाओ पद यात्रा के क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख़्तर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का प्रतिज्ञा पत्र वितरित किया गया। पदयात्रा का आरम्भ हरपुर, कालनपुर, ताजपुर,राघोपुर, मतसा,जीवपुर, सब्बलपुर,देवरियाँ, बैरनपुर,मलसा,ढ़़ंढंनी गांव में पहुँचकर यात्रा का समापन किया।

ज़िला अध्यक्ष अदालत यादव ने कहाँ की उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी 32240 किलोमीटर की पदयात्रा कर रही हैं प्रदेश की 403 विधानसभाओ में दस दीन तक पदयात्रा के माध्यम से जनता से सीधा संबाद स्थापित कर महंगाई और सरकार की कुशासन पर चर्चा की जा रही हैं और जनता को जागरूक किया जा रहा है जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई हैं अपने सभी मोर्चे पर पूरी तरह फिर साबित हुई महंगाई चरम पर सरकार अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में अब तक अपने किये किसी वादे को पूरा नहीं कर पाई हैं। महंगाई , बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सुरक्षा जैसे तमाम जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार मौन साधे हुए हैं। ब्लॉक अध्यक्ष नसीम अख़्तर ने कहाँ की बीजेपी विपक्ष मे रहते हुए महंगाई, बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार दूर करने एंवम महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सत्ता में आई लेकिन पूरी तरह से फ़ेल साबित हुई। प्रदेश में जंगलराज की स्थिति हैं उत्तरप्रदेश की जनता भाजपा को हटाने कांग्रेस को लाने का मन बना चुकी हैं। इस मौके पर हरिओम सिंह,युगल किशोर सिंह, सेराज सलमानी, शशिकांत श्रीवास्तव, विजय बिंद, श्यामनारायण कुशवाहा, समी उल्लाह,केशनाथ यादव उपस्थित रहे।