जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के नगर क्षेत्र के हरपुर गांव के पास बुधवार की शाम करीब 7 बजे ड्यूटी के बाद वापस घर जा रहे होमगार्ड सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। जिससे आनन फानन में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया।
तहसील क्षेत्र के सब्बलपुर खुर्द गांव निवासी होमगार्ड रविकांत (45) मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान दो छुट्टा पशु आपस में लड़ते हुए सड़क पर आ गये और उनको बचाने में वे सड़क पर गिर गये। दुर्घटना की आवास सून कर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय ले गये। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर तपीश कुमार ने बताया कि घटना में बांया हाथ के कंधे एवं छाती में गंभीर चोट आई है। इलाज किया जा रहा है।