गाजीपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में गाजीपुर के पत्रकारों ने मंगलवार को मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस मिश्रा बाजार स्थित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से सरजू पांडेय पार्क तक आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी पत्रकार संगठनों और स्वतंत्र पत्रकारों ने भाग लिया।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना और पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से शांतिपूर्ण ढंग से एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील की। इस अवसर पर पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय मांगों का पत्रक जिलाधिकारी गाजीपुर को सौंपा, जिसमें निम्नलिखित बिंदु शामिल थे। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को मृत्युदंड देने की मांग। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने की मांग। पत्रकार मुकेश चंद्राकर के आश्रित को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नौकरी और 5 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग। मऊ जनपद में छह पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों को निरस्त करने की मांग। जौनपुर में हुए पत्रकार हमले की न्यायिक जांच की मांग। पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे और उत्पीड़न बंद करने तथा दोषी कर्मचारियों/अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग। इस घटना ने पत्रकार समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया है और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न की हैं। गाजीपुर के पत्रकार संगठनों ने गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए पत्रकार सुरक्षा के लिए कड़े नियम बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।