
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के लोटवा गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक भाई ने अपने सगे भाई पर गाली-गलौज करने और लाठी से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित शिवगोविन्द यादव ने अपनी तहरीर में बताया कि बीते 17 मई 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे जब वह अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी उनके घर के पीछे रास्ते में उनके भाई ने उन्हें बिना किसी उकसावे के गालियां देनी शुरू कर दीं। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी उग्र हो गया और हाथ में लाठी लेकर शिवगोविन्द पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। शिवगोविन्द के अनुसार, उनकी पत्नी इन्द्रावती देवी ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव किया, जिससे उनकी जान बच सकी। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल थाने में तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिवगोविन्द यादव की तहरीर के आधार पर उनके भाई के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।