खम्भा से गिरकर लाइनमैन घायल

खम्भा से गिरकर लाइनमैन घायल

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के पई गांव के समीप टूटकर गिरे 33 हजार लाइन के तार के मरम्मत के दौरान बृहस्पतिवार की पूर्वाह्न 11 बजे संविदा लाइनमैन राजकुमार जायसवाल 25 खंभा से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी विद्युत कर्मियों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और पूरे मामले से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया।

अमड़ा विद्युत उपकेन्द्र की मुख्य आपूर्ति गाजीपुर जनपद के जमानिया विद्युत उपकेंद्र से होती है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे जमानिया से आ रहे 33 हजार लाइन के पांच खम्भों का विद्युत तार पई गांव के समीप टूट कर जमीन पर गिर गया। जिससे अमड़ा विद्युत उपकेंद्र से संचालित असना, धीना, जेवरियाबाद, ककरैत, रेरुआ और विश्व बैंक फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तार टूटने की सूचना पर करीब दर्जन भर विद्युत कर्मी टूट कर गिरे तार के मरम्मत में जुटे हुए थे। इसी दौरान पूर्वान्ह 11 बजे खंभा पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे कसवढ़ गांव निवासी लाइनमैन राजकुमार जायसवाल 25 वर्ष खम्भे से नीचे गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद साथी विद्युतकर्मियों ने आनन-फानन में बेहोशी की हालत में उसे इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पई में भर्ती कराया। साथी विद्युत कर्मियों ने बताया कि खम्भे पर लगा क्रॉस नीचे खिसकने के चलते राजकुमार नीचे गिर गया।जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।