खाद व्यवसायियों ने एसडीएम को सौपा पत्रक

खाद व्यवसायियों ने एसडीएम को सौपा पत्रक

गहमर। यूरिया खाद के उचित मूल्य पर ना मिलने से प्रशासन द्वारा प्रशासनिक प्रताड़ना के संबंध में खाद व्यवसायियों ने बुधवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
खाद व्यवसाईयों ने उप जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में बताया कि होलसेल विक्रेताओं द्वारा उचित रेट से खाद न मिलने पर हमें असुविधा हो रही है साथ ही हमें प्रशासन द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके जिम्मेदार केवल फुटकर विक्रेताओं को माना जा रहा है जबकि अकेले फुटकर विक्रेता जिम्मेदार नहीं है। होलसेल विक्रेताओं द्वारा ही फुटकर दुकानदारों को मनमाने रेट पर यूरिया का वितरण किया जाता है। जिसके उपरांत खर्च और लागत चार्ज जोड़कर एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचना हमारी मजबूरी हो जाती है। जिसकी शिकायत किसानों द्वारा अधिकारियों से करने पर कार्रवाई का भी डर बना रहता है। खाद व्यवसायियों ने उप जिलाधिकारी को अपनी दोहरी समस्याओं के बाबत पत्रक सौंपते हुए न्याय उचित कार्रवाई की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि जिला कृषि अधिकारी को प्रेषित की गई है। इस बाबत एसडीएम सेवराई विक्रम सिंह ने जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भास्कर कुशवाहा, जेपी कुशवाहा, आवत वर्मा, विनोद जायसवाल, महेंद्र कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, विजय बहादुर, संतोष वर्मा आदि दुकानदार मौजूद रहे।