जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बरेसर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगणों ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने और विरोध करने पर परिवार पर जानलेवा हमला किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
तहरीर के अनुसार पीडित पुत्री से बादल छेड़खानी कर रहा था। जब पीडित के पुत्र ने इसका विरोध किया, तो कुछ लोगो ने लाठी-डंडे और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया। घटना 14 जनवरी 2025 को सुबह करीब 10 बजे की बताई गई है। पीडित ने आरोप लगाया कि हमले में उनके सिर पर लोहे की छड़ से चोट लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। वही परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। हमले के दौरान उनके पुत्र का मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि चार लोग गोरख‚ बादल‚ मनीष और किशन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।