नपा ने घाटो की कराई साफ सफाई

नपा ने घाटो की कराई साफ सफाई
जमानियां। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन आने वाले छठ पूजा को देखते हुवे नपा अध्यक्ष एहशान जफर के निर्देश पर गंगा घाटो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है।
कोरोना संक्रमण काल में छठ पूजा शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोविड 19 को ध्यान में रखते हुवे किया जा सकता है। वही नपा प्रशासन अपनी तरफ से नगर के गंगा घाटो का साफ सफाई का अभियान  महर्षि यमदग्नि परशुराम घाट उर्फ बलुवा घाट के सीढ़ियों पर जमे बालू को सफाई नायक रमेश कुमार व बीरेंदर यादव की देखरेख में सफाई कर्मचारी बालू के सिल्ट को साफ कर रहे है। इस दौरान जमे सिल्ट को टैक्टर पर पंपिग सेट लगाकर गंगा नदी से पानी निकालकर सीढ़ियों पर पानी के प्रेशर से साफ कर रहे है। ताकि आने वाले छठ पूजा में व्रती महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसी लिए नपा साफ सफाई घाटो की कर रहा है। इस सम्बंध में अध्यक्ष एहशान जफर रूमान ने बताया कि घाटो पर बहुत बालू का सिल्ट जम गया था उसी को साफ कराया जा रहा है। यदि प्रशासन छठ पूजा कराने का अनुमति देगा तो घाटो पर और अच्छी ब्यवस्था करायी जायेगी। जिससे कि लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।