जांच अधिकारियों के सामने ही भिड़े पक्ष और विपक्ष

जांच अधिकारियों के सामने ही भिड़े पक्ष और विपक्ष

गहमर। तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों की जांच के लिए आई टीएससी जांच टीम के सामने ही पक्ष विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया। जिससे जांच बीच में छोड़कर टीम वापस लौट गई।

जानकारी अनुसार गोड़सरा गांव निवासी शिकायतकर्ता राशिद जलाल खान द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में धांधली का आरोप लगाया गया था। जिसके उपरांत लखनऊ और वाराणसी से बुधवार को आई तीन सदस्य टी एस सी टीम ने ब्लाक कर्मचारियों की उपस्थिति में जांच प्रक्रिया शुरू की। आरोप है कि इसी बीच प्रधान पद और शिकायतकर्ता पक्ष की तरफ से आपस में तू तू मैं मैं होने लगा जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ते देख जांच टीम जांच को बीच में छोड़कर वापस लौट गई। शिकायतकर्ता राशिद जलाल खान ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जांच नहीं कराए जाने के नियत से हाथापाई और गाली-गलौज किया गया है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू खान ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा झूठे आरोपों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था जिसके लिए तीखी नोक झोक हुई है।
इस बाबत खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मनरेगा के कार्यों की जांच करने गई जांच टीम के समक्ष हंगामे की सूचना मिली हैं उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।