
जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाडीह गांव के एक 22 वर्षीय युवक चंदन कुमार पासी की गुरुवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुखद घटना जमानिया रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 100 मीटर पहले घटित हुई।
जानकारी के अनुसार, चंदन कुमार पासी शाम करीब 7 बजे चोखा ढाबा पर काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान, एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चंदन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई, रंजन कुमार पासी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चंदन काम के लिए घर से निकले थे और रास्ते में यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। टक्कर मारने वाला वाहन चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर चंदन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार में सबसे छोटा था और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।