
गाजीपुर। सैदपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के बहरियाबाद अंडरपास, अंबेडकर नगर कस्बे के पास से एक युवक को अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान अश्वनी यादव उर्फ सोनू (उम्र 30 वर्ष), पुत्र रणविजय यादव, निवासी ग्राम महमूदपुर के रूप में हुई है।
इस संबंध में कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज कौशलेश कुमार शर्मा और ज्ञानेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बहरियाबाद अंडरपास अंबेडकर नगर के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में कांस्टेबल हरगोविंद सिंह, संजय कुमार यादव और अभिषेक शुक्ला शामिल रहे।