तीन अन्तर्राजीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

तीन अन्तर्राजीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

रेवतीपुर।स्थानीय पुलिस को बुद्धवार की देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बडी कामयाबी मिली। हत्या की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन अन्तर्राजीय शातिर बदमाशों को पुलिस ने एक पल्सर बाईक, तीन तमंचे एवं पांच जिन्दा कारतूस के साथ हिरासत में लिया।पकडे गये बदमाशों से पुलिस ने कडी पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया।

उसके बाद उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहाँ उनके अपराधिक कृत्य को देखते हुए तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।गुरूवार की अपराह्न थाना परिसर में मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जमानियाँ परिक्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक कुलभूषण ओझा ने बताया कि रेवतीपुर प्रभारी निरीक्षक हरेकृष्ण लाल मिश्र अपने हमराही साथियों के साथ थाना क्षेत्र के उत्तरौली नहर पुलिया के पास गुरुवार की देर रात्रि को करीब एक बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच रेवतीपुर की तरफ से तेज रफ्तार एक बाईक जिसपर तीन लोग सवार थे आते दिखाई दिये। जब उसे रोकने का इशारा किया गया तो बाईक सवार वाहन की रफ्तार तेज कर भागने लगे। शक होने पर थोडी दूर पर ही घेराबंदी कर बाईक सवारों को दबोच किया । जबकि इनके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब रहे,दबोचे गये तीनों बदमाश गमछे से अपना मुह बाधें थे,सभी की क्रमशः जामा तलाशी लेने पर चालक अनुज कुमार सिंह बयासी थाना दुबहन हल्दी जनपद बलियां, रविरंजन रजक निवासी कुकुढा इटाढी बक्सर बिहार एवं बीकू कुमार यादव निवासी चक्की थाना ब्रहम्मपुर बक्सर बिहार के पास से क्रमशः एक अदद 315 बोर का तंमचा एवं दो जिन्दा कारतूस, एक अदद 315 बोर का तंमंचा एक जिन्दा कारतूस एवं तीसरे के पास से एक 12 बोर का तंमंचा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया । सीओ जमानियाँ ने बताया कि दबोचे गये तीनों बदमाशों को थाने लाकर कडी पूछताछ के बाद उन्हें संम्बन्धित धाराओं में उनका चालान कर दिया गया । बक्सर एवं बलिया पुलिस से उनके अपराधिक इतिहास को खंघाला जा रहा है ।सीओ ने इसी मामलें में बताया कि बक्सर निवासी रविरंजन रजक के खिलाफ बिहार में हत्या सहित कई संगीन मामलें दर्ज है । बदमाशों के पास से बरामद पल्सर बाईक की छानबीन की जा रही है ।उन्होनें बताया कि इनका एक गिरोह भी सक्रिय है जिसके तीनों सक्रिय सदस्य है, गिरोह के सरगना की तलाश जारी है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हेकृष्ण लाल मिश्र, हेड कांटेबल सुरेश चंद सरोज,रंजीत कुमार,रविशंकर चौधरी, चंद्र प्रकाश एवं कांस्टेबल मनीष कुमार टीम का हिस्सा रहे ।