
दिलदारनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। उपनिरीक्षक रवीन्शू पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भक्सी पुलिया के पास, ग्राम भक्सी के सीमा क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रंजीत राय पुत्र विजयनराय, निवासी त्रिलोकपुर अवकल, थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
इस बरामदगी के आधार पर थाना दिलदारनगर में मु.अ.सं. 80/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसके अनुसार उसके विरुद्ध दिलदारनगर थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
उपनिरीक्षक रवीन्शू पाण्डेय मय हमराह, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर