बैकों मे पुलिस का चला चेकिंग अभियान,लोगों मे हड़कंप

बैकों मे पुलिस का चला चेकिंग अभियान,लोगों मे हड़कंप

जमानिया। स्थानीय कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र की सभी बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

जिससे कुछ देर के लिए बैंको में हड़कंप मच गया।लेकिन कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने सभ्रांत लोगों को समझाते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करना कोतवाली पुलिस द्वारा समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण इसी प्रकार चलेगा।कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नगर के भारतीय स्टेट बैंक,यूनियन बैंक,काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के साथ सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने बैंक के बाहर खड़ी बाइकों की भी जानकारी बाइक मालिकों से की उसके बाद उपस्थित खाताधारकों की जांच पड़ताल की।वही कोतवाल ने कहा कि बैंक में अनाधिकृत लोग न रहें इसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है। यदि ऐसा कोई अनाधिकृत व्यक्ति पुलिस की नजर में आता है तो उसका इतिहास खंगलाने के साथ ही उक्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।लेकिन इस दौरान चेकिंग के समय पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नहीं मिला।चेकिंग अभियान के दौरान बरिष्ट उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता,कास्टेबल बलवन्त सिंह,रत्नेश कुमार आदि पुलिस कर्मी रहे।