
जमानिया। थाना क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी को बीते 11 अप्रैल, 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक उसी क्षेत्र की एक मस्जिद में इमाम था और उसका पीड़िता के घर पर आना-जाना था।
परिजनों ने बताया कि सामाजिक मर्यादा के कारण उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना नहीं दी थी। हालांकि, जब काफी समय बीत गया और उनकी बेटी का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। इस संबंध में एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल है।