गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, लखनऊ के संयुक्त सचिव द्वारा वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं) योजनांतर्गत तृतीय चरण की संशोधित समय-सारिणी जारी की गई है।
इस समय-सारिणी के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को मास्टर डाटा सत्यापन एवं लॉक करने की प्रक्रिया को छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित करते हुए 20 जनवरी 2025 तक पूरा करना होगा। इसमें विश्वविद्यालय, एफिलिएटिंग एजेंसी, और जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर फीस एवं अन्य विवरणों का सत्यापन डिजिटल हस्ताक्षर के साथ ऑनलाइन लॉक किया जाएगा। छात्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 30 जनवरी 2025 तक पूरा करना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत, छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनांतर्गत आवेदन का फाइनल सबमिट कर प्रिंट आउट सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपने शिक्षण संस्थान में जमा करने होंगे। ध्यान रहे, केवल शुद्ध और त्रुटिरहित आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों को 03 फरवरी 2025 तक प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं अग्रसारण करना होगा। पात्र छात्रों के आवेदन को आवश्यक अभिलेखीय सत्यापन के बाद अग्रसारित किया जाएगा, जबकि अपात्र छात्रों के आवेदन को निरस्त किया जाएगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर यादव ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित समय-सारिणी और छात्रवृत्ति नियमावलियों के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक सत्र 2024-25 की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।