
जमानिया। स्थानीय गांव निवासी और हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार अशोक राय के छोटे भाई संजीव राय (लगभग 40 वर्ष) का शनिवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों, ग्रामीणों और पत्रकार समुदाय में गहरा दुख व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, संजीव राय इन दिनों हिसार (हरियाणा) में निजी कार्य करते थे और कुछ दिन पहले अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गांव आए थे। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ हिसार लौटने के लिए अपनी कार में बैठे ही थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत रेवतीपुर सीएचसी ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उन्हें गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके निधन से पत्नी सीमा राय, पुत्र संस्कार राय और पुत्री संस्कृति राय सहित पूरा परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। संजीव राय का अंतिम संस्कार शनिवार को रामपुर गंगा तट पर किया गया, जहां उनके बड़े भाई, पत्रकार अशोक राय ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम थीं।
उनकी अंतिम यात्रा में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश राय, ग्राम प्रधान राकेश राय, उपेंद्र शर्मा, विजय शंकर पाल, प्रीतम तिवारी, अनिल राय आदि प्रमुख थे। परिवार और पत्रकार समाज ने दिवंगत आत्मा की शांति और इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।