गोपाल राम गहमरी सारस्तव सम्मान से सम्मानित हुये विद्वतजन

गोपाल राम गहमरी सारस्तव सम्मान से सम्मानित हुये विद्वतजन

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय ग्राम स्थित 21 से 22 दिसम्‍बर तक प्रसिद्व जासूसी उपन्‍यासकार गोपाल राम गहमरी की स्‍मृति में चलने वाला 5वां गोपाल राम गहमरी सात्यिकार महोत्‍सव सम्‍मान सम्‍मारोह रविवार की रात सम्‍मपन हुआ।

गहमर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गहमर इंटर कालेज गहमर में चले इस कार्य के अंतिम सत्र के मुख्‍य अतिथि वर्तमान ग्राम प्रधान मीरा चौरसिया रही। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मुज्‍जफरपुर बिहार के प्रेम शंकर मिश्र, रायगढ़ छतीसगढ के भरत नायक बाबू जी व निर्भय गुप्‍ता , हाजीपुर से आये धर्मवीर शर्मा, पंकज बसंत, सिवना से आये डा मन्‍नु राय, विकास कुमार, पटना बिहार से आये विश्‍व मोहन चौधरी, बनारस से आई मनिबेन द्विवेदी, अमरोह उत्‍तर प्रदेश से आई इंदू रानी, सीधी मध्‍यप्रदेश से आई रजना शर्मा को गोपाल राम गहमरी सारस्‍तव सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया।
समारोह मे आभार प्रकट करते हुए संस्‍था के प्रवंधक अखंड गहमरी ने कहा कि गहमर की माटी का इतना तेज है कि देश के विभिन्‍न भागो से साहित्‍यकार एक बुलावे पर चले आते हैं। गोपाल राम गहमरी की जन्‍मस्‍थली पर होने वाले इस कार्यक्रम का उद्वेश्‍य केवल मनोरंजन नहीं है बल्कि सभ्‍यता संस्‍कृति का आदान प्रदान है, एक दूसरे के विचारो का आदान प्रदान है। इस कार्यक्रम में ग्रामवासीयों को भारत के विभिन्‍न क्षेत्रो से आये बच्‍चों की प्रतिभा को देखने का अवसर प्रदान होता है जिससे वह अपने आपको उस स्‍तर का बनाने का प्रयास करते है।
कार्यक्रम के अंत में राज चौरसिया, संजय सिंह, बाल्मिक सिंह, दया उपाध्‍याय, हृदय सिंह, साक्षी गोपाल, हरेराम सिंह इत्‍यादि मौजूद रहें।