बीज गोदाम खोलने की मांग को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

बीज गोदाम खोलने की मांग को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के गहमर गांव में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दल द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए गांव में बीज गोदाम खोलने का मांग पत्र सहकारिता मंत्री सहित जनपद के शीर्ष अधिकारीयो को प्रेषित किया गया है।

ज्ञात हो कि गहमर में साधन सहकारी समिति एवं बीज गोदाम ना होने से किसानों के धान एवं गेहूं की फसल आदि का विक्रय करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसी परिपेक्ष में पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए साधन सहकारी समिति एवं खाद बीज गोदाम के खोलने के लिए सहकारिता मंत्री सहित जनपद के शीर्ष अधिकारियों को लिखित मांग पत्र डाक के माध्यम से प्रसिद्ध किया है इस संबंध में पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा ने बताया गांव में तीन फरवरी 2014 को तत्कालीन प्रधान द्वारा साधन सहकारी समिति खाद व बीज गोदाम के लिए प्रस्ताव 0.076 हेक्टेयर भूमि आवंटित किया गया जिसका गाटा संख्या 02037 एवं खाता संख्या 1001 है। उक्त जमीन पर कई बार धन भी अवमुक्त हुआ लेकिन विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के कारण धन बार-बार वापस चला गया जिसके कारण आज भी साधन सहकारी समिति का निर्माण नहीं हो पाया। जिससे किसानों के धान व गेहूं क्रय केन्द्र अस्थाई तौर पर बनाया जाता है जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने सहकारिता मंत्री समेत जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों के हित में साधन सहकारी समिति ,खाद – बीज गोदाम के निर्माण की मांग की है।