कही खुशी तो कही गम

कही खुशी तो कही गम

गहमर(गाजीपुर)। ग्राम पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होते ही सम्भावित उम्मीदवारो में बंटी मिठाई, तो कहि गमगिन हुआ माहौल। खंड विकास कार्यालय पर सूची हुई चस्पा।

जिला अधिकारी के द्वारा आरक्षण के लिए 2 मार्च का दिन नियत किया गया था। सुबह से ही लोगो की उत्सकुता बढ़ती जा रही थी। लोग जिला अधिकारी के द्वारा जारी हो रही सूची के लिए भदौरा बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे तो कई लोग फोन से ही जानकारी जुटाने में लगे हुए थे। दोपहर 2:00 बजे के बाद खंड विकास कार्यालय पर सूची चस्पा करते ही लोगों की भीड़ लग गई हर लोग अपने संबंधित ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण सूची को देखने के लिए एक टक निगाहें लगाऐ हुए थे। वही आरक्षण सूची में अपने संभावित प्रत्याशियों की सूचना चस्पा होने पर विभिन्न राजनीतिक लोगों द्वारा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा जारी इस सूची बारे में बताया कि यह सूची हर वर्ग विशेष जाति धर्म और आबादी को देखकर बनाई गई है।
खंड विकास अधिकारी भदौरा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा करीब 2:00 बजे के बाद सूची आने के साथ ही उसको लोगों के अवलोकन के लिए ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। 4 से 8 मार्च की बीच आरक्षण सूची पर आपत्ति देते हुए खंड विकास कार्यालय मुख्य विकास कार्यालय जिला कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है।