गाजीपुर के जमानियां में मां काली प्रतिमा की जुलूस के साथ विसर्जन किया गया। दीपावली पर्व के बाद नगर कस्बा स्थित कंकड़ घाट मोड़ के पास मां काली की प्रतिमा बैठाई गई। सोमवार की देर रात को नगर कस्बा बाजार होते एन एच 24 सड़क होते घुमाने के बाद बाजार होते बड़ेसर बड़ी नहर के पास तालाब में विसर्जन की गई। विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के बाद सोमवार को मां काली की प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ विसर्जन किया। इस दौरान पूरा इलाका डीजे की आवाज से गूंजायमान रहा। जुलूस यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मां के भक्तगण शामिल हुए। बताया जाता है। की मां काली की मूर्ति को बैठाने के बाद पूजा पाठ करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। उपनि, सुरेश कुमार मौर्य के साथ महिला आरक्षियों के संग मां काली प्रतिमा की विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। पवन कुमार कश्यप के साथ आदि सहयोगी जुलूस यात्रा को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।