जमानिया।कोतवाली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बेटावर कला में मंगलवार को देर रात ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने विद्यालय के मध्याह्न भोजन के 10 बोरी चावल व अन्य सामग्री चोरी कर ली इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्र राय ने बताया कि बुधवार को सुबह विद्यालय में आया तो देखा कि ताले की कुंडी तोड़कर चोरों ने सामान चोरी की थी जिसकी सूचना मैंने तत्काल 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दी उसके उपरांत पुलिस टीम आकर स्थलीय निरीक्षण किया। उसके उपरांत हमने जमानिया कोतवाली में जाकर प्राथमिकी शिकायत दर्ज करवाई।