गुरुवार को साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी लामबंद

गुरुवार को साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी लामबंद

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के समीपवर्ती सतरामगंज बाजार के व्यापारियों में गुरुवार की बन्दी को लेकर बगावत हो गया है।

गुरुवार को अधिकतर दुकानें अब खोलने का व्यपारियों का एक बड़ा धड़ा बगावत कर गोलबन्द हो गये और गुरुवार को दुकानें खोलने के लिए अपने सभी सहयोगी दुकानदारों से गुरुवार को दुकान खोलने में सहयोग की डोर टू डोर जाकर अपील कर गुरुवार की बाजार बन्दी का बहिष्कार का ऐलान कर दिया। बागी व्यापारियों नरेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अंजनी सिंह, राजू गुप्ता, जितेन्द्र प्रजापति, विनय यादव, जवाहिर वर्मा, मकसूद खां, धमेंद्र कुमार, पंकज गुप्ता, जियाउद्दीन खां, कुबेरनाथ ,राजेश गिरी, गिरधारी बिंद, राहुल विन्द आदि व्यपारियों ने बताया कि अभी कोरोना महामारी के लाक डाउन में सभी व्यपारी अभी उबर ही नहीं पाये कि कुछ लोगों द्वारा व्यपार मण्डल के नाम पर गुरुवार को बंदी करा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सतरामगंज बाजार में अपने घरों में दुकान चलाने वाले बन्दी का खेल खेलकर बाहरी व्यपारियों का शोषण कर रहें हैं। सबकी दुकानें बंद करा कर अपने घर के दुकान के सामने बैठकर बैक डोर से अपनी दुकानें चलाते रहते हैं। वही इन व्यपारियों का दुसरा तर्क यह है कि गुरुवार को सभी सरकारी प्रतिष्ठानें खुली रहती है।रविवार को सरकारी संस्थानों के बन्द हो जाने के कारण उस दिन भी ग्राहकों की संख्या कम रहता है वैसे में दो दिन दुकानों का घाटा बर्दाश्त करने की स्थिति में व्यपारी नहीं रह गये हैं। इस पुरे मामले में उपजिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग करते हुए सरकारी कार्य दिवस गुरुवार को दुकानें खुलवाने में सहयोग की अपील किया है।