
जमानियां। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देवैथा चौकी पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ग्राम करमहरी के पास से एक युवक को अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
देवैथा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपने सहयोगी कांस्टेबल अरुण कुमार और गोविन्द सिंह चौहान के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करमहरी स्थित सिद्धनाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बिहार की ओर भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और शनिवार की रात लगभग 12:05 बजे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रदीप यादव पुत्र अशोक यादव, निवासी ग्राम कोटिया धरम्मरपुर, थाना करंडा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल और 7.65 एमएम बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही 6 अन्य मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस त्वरित और सतर्क कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है, जबकि आम जनता ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।