जमानिया। नगर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले कर्मचारी बृजेश जायसवाल के विरूद्ध जांच टीम सोमवार को पहुंची। जिससे पशु अस्पताल में हड़कंप मचा रहा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर निदेशक वाराणसी के आदेश पर संयुक्त निदेशक वाराणसी की तीन सदस्यीय टीम नगर स्थित पशु चिकित्सालय पहुंची। जहां संयुक्त निदेशक डा हृदयानंद सिंह ने पीड़ित लोगों से एक एक कर उनका बयान दर्ज किया और इस संबंध में उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु संयुक्त निदेशक वाराणसी को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोन में छुट‚ नौकरी आदि दिलाने के नाम पर विभिन्न लोगों से पशुपालन विभाग के बेटनरी फर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी पर पैसा लेने का आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच के क्रम में ग्रामीण अंचल के लोगो का बयान दर्ज किया गया है। इस अवसर पर पीड़ित रामअशीष‚ लल्लन सिंह‚ छोटेलाल‚ मनोज कुमार सिंह‚ संत कुमार यादव‚ कृष्णा सिंह‚ नगीना प्रसाद आदि पीड़ित सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।