रेलवे द्वारा लगाए गए हाइट गेज में ट्रक के फसने से एक घंटे यतायात बाधित

रेलवे द्वारा लगाए गए हाइट गेज में ट्रक के फसने से एक घंटे यतायात बाधित

जमानियाँ (गाजीपुर)। गाजीपुर की तरफ से सैयदराजा जा रहा ओवरलोड़ ट्रक स्टेशन बाजार स्थित एनएच-24 बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिणी छोर पर स्थित हाइट गेज में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे फंस गया। ट्रक फंसने से हाईवे पर रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। काफी मशक्कत से करीब एक घंटे बाद ट्रक को निकाला गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
स्टेशन बाजार स्थित ग्राम करजही बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे की ओर से विद्युत लाइन की सुरक्षा के लिए हाइट गेज लगाया गया है। इसके बाद ओवर लोड वाहन क्रॉसिंग पार नहीं कर पाते हैं। गाजीपुर की तरफ से आ रहा रुई लदा ट्रक का उपरी हिस्सा रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिणी छोर पर स्थित हाइट गेज में फंस गया। इससे ट्रक वहीं खड़ा हो गया। ट्रक फंसने से हाईवे पर जाम लग गया। क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब एक घंटेे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक व खलासी ने किसी तरह से हाइट गेज में फंसे ट्रक के ऊपरी हिस्से के रुई को उतार कर ट्रक को बाहर निकाला। ट्रक जाने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका। जाम में फंसने से राहगीरों व अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।