जमानिया। क्षेत्र के ग्राम देवरिया में क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण की अध्यक्षता में रविवार की शाम शांति बैठक की गयी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में प्रशाशन के साथ आप सभी की जिम्मेदारी है। चुनाव में खलल डालने वालों को बख्शा नही जायेगा। हिस्ट्री शीटर और गैगेस्टरों पर सख्त निगाह रख कार्यवाही की जार ही है। कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रथमिकता है। चुनाव में ब्यवधान डालने वालों को बख्शा नही जाएगा। अगर कोई अराजक तत्व किसी पर दबाव डाल रहा हो या डरा धमका रहा हो तो कोई भी ग्रामीण गुप्त रूप से सूचना दे सकता है। आगे उन्होंने ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये मास्क बराबर पहनते रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रहे। उक्त मौके पर सुहवल थाना प्रभारी, देवरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, मोहित कुमार, मिथिलेश, कमलेश कुमार राय, राजकुमार राय, अरविंद यादव, श्रीकांत यादव, कृष्ण कुमार राय, जनार्दन राय, मनोज राय, संजय यादव आदि मौजूद रहे।