जमानियाँ। स्थानीय नगर पालिका परिषद में अवरूद्ध विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए बुद्धवार को सभासदों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को पत्रक सौपा तथा विकाश कार्यो में गति प्रदान करने की गुहार लगाई।
पत्रक के माध्यम से सभासदों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि विकास कार्य से सम्बन्धित केन्द्रिय 15 वित्त आयोग के अन्तर्गत 13/09/2021 को टेण्डर प्रकिया पूरा होना था लेकिन वह अब तक रुका हुआ है, जिससे विकास कार्य पूर्णतः बाधित हो गया है। कोरोना माहामारी के कारण रुका हुआ विकास कार्य आज तक रुका हुआ है। शासनादेश के अनुसार उक्त धनराशी का उपयोग केवल 31 दिस्मबर 2021 तक ही हो सकता है। ऐसे में जनहित के दृष्टिगत तत्काल टेण्डर प्रकिया पूरा कराकर विकास कार्यो में गति प्रदान किया। साथ ही 15 वित्त आयोग के अर्न्तगत पानी पाईप लाईन, जल निकासी, छोटी व सकरी गलियो का भी विकास कार्य अवरूद्व पड़ा है। जिससे आमजन मानस को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है तथा हमलोगों की भी जनता के प्रति जबाब देही बनती है। इसलिए विकास कार्यो में त्वरित गति प्रदान कर आम जन मानस को सुबिधा प्रदान किया जाय। उक्त मौके पर नारायण दास चौरसिया, बृजेश जायसवाल, प्रमोद यादव, शिवबच्चन यादव, सुरेंद्र चौधरी साहू, आसिम खाँ, उद्धव पाण्डेय, इम्तियाज अहमद, बृजेश यादव, अमरनाथ, राजेश, पंकज निगम, विकास जायसवाल, सूरत राम, उमराव यादव आदि सभासद व सभासद प्रतिनिधि मौजूद रहे।