जमानिया। हल्की बारिश हुई नहीं कि नगर पालिका क्षेत्र कि सड़को पर जलजमाव हो जाता है। जिसका मुख्य कारण है नालियों की साफ सफाई का अभाव एवं उस पर अतिक्रमण। इस पर नगर पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। जिससे राहगीर सहित आम लोग परेशान हो रहे है।
विकास खंड तिराहे के पास से कस्बा बजार तक नालियों पर अतिक्रमण हो गया है। जिससे नगर पालिका के सफाई कर्मी नालियों की साफ सफाई नहीं कर पाते और यही कारण है कि बारिश के समय सड़कों पर पानी बहने लगता है और धीरे धीरे पानी सड़कों से हटता है। इन नालों के ऊपर बकायदे‚ फल‚ पान‚ चाय‚ चुड़ी‚ फोटो फ्रेम‚ मिठाई आदि की दुकानें लगी हुई है। तो भला साफ सफाई हो तो कैसे ? इसके लिए भी नगर पालिका ही दोषी है। दर असल नगर पालिका द्वारा बिना सोचे समझे सड़क की पटरी पर दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया। जबकि सड़क के किनारे पटरी है ही नहीं। यही कारण है कि नाले के ऊपर गुमटी आदि रख कर लोग दुकान कर रहे है। इतना ही नहीं इन दुकानदारों को प्रति वर्ष लाइसेंस का नवीनीकरण कराया जाता है लेकिन नगर पालिका पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने के बजाय प्रति वर्ष नवीनीकरण कर रही है। कुछ तो ऐसे भी है जिनके पास लाइसेंस तक नहीं है और नगर पालिका के हाकिमों की रहमो करम पर दुकान लगाये हुए है। जिससे दिन पर दिन स्थिति बद से बत्तर होती जा रही है और जलजमाव से लोग परेशान हो रहे है। यही कारण है कि कस्बा बाजार बारिश के समय झील में तब्दील हाे जाता है। इस संबंध में ईओ अब्दुल सब्बुर ने बताया कि अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।