
गाजीपुर। गाजीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 27 अप्रैल 2025 को सुखदेवपुर पोखरे के निकट रेलवे लाइन के पास से मु0अ0सं0 284/2025 धारा 69, 351(3) बीएनएस व 67(ए) आईटी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त शमशाद पुत्र नौशाद (निवासी मुहम्मदपुर, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर, उम्र 35 वर्ष) को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 286/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद के विरुद्ध पहले से ही मु0अ0सं0 284/2025 धारा 69, 351(3) बीएनएस व 67(ए) आईटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर में दर्ज है।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
पुलिस मीडिया सेल
जनपद गाजीपुर