
जमानिया। जमानिया थाना क्षेत्र के उमरगंज नई बस्ती गांव में स्थित एक ईंट भट्ठे से छह बच्चों के अचानक लापता होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह चिंताजनक घटना 22 अप्रैल 2025 को घटित हुई, जब ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते रहस्यमय ढंग से गायब हो गए।
परिजनों की ओर से शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है और लापता बच्चों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, डेढ़गावा थाना रेवतीपुर के रहने वाले ओम प्रकाश बनवासी पिछले एक साल से अपने परिवार के साथ मन्नू राय उर्फ मानवेन्द्र कुमार राय के श्री बजरंग ईंट उद्योग पर काम कर रहे हैं। 22 अप्रैल की शाम लगभग 4:30 बजे, जब मजदूर अपने कार्यों में व्यस्त थे, ओम प्रकाश बनवासी के तीन बच्चे – 13 वर्षीय कुमारी अतवारी, 12 वर्षीय अर्जुन और 9 वर्षीय रोशन – तथा अन्य मजदूरों के तीन बच्चे – 6 वर्षीय कुमारी लक्षमीना, 6 वर्षीय कुमारी बेफी और 10 वर्षीय अमित – एक साथ खेलते हुए अचानक लापता हो गए। शाम को जब परिजन अपने आवास पर लौटे, तो उन्हें अपने बच्चे कहीं नहीं मिले। उन्होंने तुरंत आसपास के पूरे क्षेत्र में बच्चों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद, चिंतित परिजनों ने आसपास के अन्य ईंट भट्ठों, अपने रिश्तेदारों और आस-पास के गांवों में भी बच्चों की तलाश की, लेकिन उन्हें निराशा ही मिली। अंततः, परेशान और निराश परिजनों ने 25 अप्रैल को जमानिया कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और बच्चों की सुरक्षित बरामदगी के लिए गुहार लगाई। मामले की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और लापता बच्चों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है। इस मामले पर जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रही है और बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है, और सभी लापता बच्चों की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं।