
पहले उसने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किया शादी और ससुराल पहुंचकर एक सप्ताह तक दांपत्य जीवन भी निभाया और विदा कर जब गई अपने मायकेतब वह अपने आशिक के साथ हुई फरार। और फिर उसके उसके साथ किया कोर्ट मैरिज मामले की जानकारी होने पर गुजरात कमाने गया पति जब पहुंचा अपने पत्नी के आशिक के घर तब हुई उसकी लाठी डंडे से पिटाई। मामला शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोपपुर गांव का है जिसमें पीड़ित पति ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जिसमें प्रत्येक शादी में दूल्हे राजा को सख्त हिदायत दी जाती है कि यह सभी बेटियां मुख्यमंत्री की बेटियां समझे। और इन्हें किसी भी तरह का कष्ट हुआ तो समझिए मुख्यमंत्री की बेटी को कष्ट हुआ। और फिर जो होगा उसका आप कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन गाजीपुर में इन सबसे अलग एक मामला आया जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सात जन्म तक का साथ निभाने का वादा कर सात फेरे तो लिए। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही अपने आशिक के साथ हो गई फरार। मामला शादियाबाद थाना अंतर्गत एक गांव का है जहां पर विवाहिता अपने आशिक के साथ फरार होकर उसके साथ कोर्ट मैरिज कर लिया और पति दर-दर भटक रहा है।
गाजीपुर जनपद के नगसर हाल्ट गांव थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजू राय गांव का रहने वाला अनीश कुमार 12 मार्च को समाज कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादियाबाद थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती के साथ शादी के सात फेरे लिए। इतना ही नहीं इस शादी में आशीर्वाद देने के लिए जिला अधिकारी से लेकर तमाम जनपद स्थल अधिकारी भी शामिल रहे। इन सभी का आशीर्वाद लेकर दंपति अपना दांपत्य जीवन भी शुरू किया और करीब एक सप्ताह के बाद पत्नी अपने मायके शादियाबाद थाना अंतर्गत अपने गांव चली गई । तो वहीं अनीश बेहतर भविष्य के सपने सजोए कमाने के लिए गुजरात चला गया।
इसी दरमियान 12 अप्रैल को शादियाबाद थाना अंतर्गत गोपपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र कुमार के साथ अनीश की पत्नी फरार हो गई। और फरार होते वक्त घर में रखे हुए करीब 35000 नगदी और सोने चांदी के जेवरात और कपड़े भी साथ लेकर चली गई । और 16 अप्रैल को पहली शादी के वैध रहते हुए दूसरी शादी भी कर लिया वह भी कोर्ट मैरिज।
इस मामले की जानकारी होने पर 21 अप्रैल को अनीश अपने गांव पहुंचा और 22 अप्रैल को अपने पिता और भाई के साथ ही अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने ससुराल पहुंचा । और वहीं से उसने अपने ससुर सास को लेकर सत्येंद्र के घर पहुंचा। जहां पर उसने अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ किया तब सत्येंद्र और उसके परिवार के अन्य लोगों ने अनीश और उनके साथ गए रिश्तेदारों को पहले गाली देना आरंभ किया। और फिर लाठी डंडों से मारने लगे। इसके बाद सभी लोग किसी तरह से अपनी जान बचाए इस दौरान पिटाई करने के दौरान जान से मारने की धमकी भी दिया और यह भी कहा कि हम लोगों ने कोर्ट मैरिज कर लिया है तुम्हें जो करना है कर लो।
इसके बाद पीड़ित अनीश कुमार शादियाबाद थाने पहुंचा और उसने सत्येंद्र कुमार सहित कुल चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया। जिस पर शादियाबाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।