खण्ड शिक्षा अधिकारी को बुके देकर शिक्षकों ने किया सम्मानित

खण्ड शिक्षा अधिकारी को बुके देकर शिक्षकों ने किया सम्मानित

जमानियाँ। क्षेत्र के हेतिमपुर ग्राम स्थित खण्ड शिक्षा कार्यालय पर सोमवार को जनपद आगमन के सफ लतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव को बुके देकर सम्मानित किया गया तथा ऑपरेशन कायाकल्प की एक पुस्तक बाल मैत्रिक विद्यालय कायाकल्प भी दिया गया साथ ही 83 ग्रामपंचायत के प्रधान, 157 प्रधानाध्यापक, 17 ग्राम पंचायत सचिव को भी पुस्तक दिया गया है।

इस अवसर पर उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में वार्ता करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के साथ ही बच्चों में साफ-सफाई पर विशेष जोर देना है। योजना के तहत सभी परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर विकसित करने का काम किया जा रहा है। 18 पैरामीटर पर कार्य कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत हैंडपंपों की मरम्मत, बालक के लिए टॉयलेट, बालिकाओं के लिए टॉयलेट, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग मूत्रालय व पानी की व्यवस्था, टॉयलेट में टाइल्स, हैंडवाश यूनिट का निर्माण, रसोईघर का जीर्णोद्धार, विद्यालयों में टाइल्स, विद्युतीकरण का कार्य, विद्युत संयोजन का कार्य, ब्लैक बोर्ड, विद्यालय की रंगाई-पुताई, समर सेबल पंप, दिव्यांग टॉयलेट का कार्य विद्यालय में कराना है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रधानाध्यापक एक जुट होकर ऑपरेशन कायाकल्प को सफल बनाये। उक्त मौके पर धर्मराज कुशवाहा, मनीष सिंह, अनिल गुप्ता, विनित सिंह, अभय गुप्ता, प्रशान्त त्रिपाठी, गोरखनाथ आदि लोग मौजूद रहे।