सीएचसी बरूइन-भीड़ के सापेक्ष कम टीका उपलब्ध होने से बढ़ी परेशानी

सीएचसी बरूइन-भीड़ के सापेक्ष कम टीका उपलब्ध होने से बढ़ी परेशानी

जमानियाँ। क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को टीका लगवाने के लिए युवाओं व 45+ लोगों की भीड़ के आगे स्वास्थ्यकर्मी वेबस नजर आये।

सुबह 10 बजे से ही स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण के लिए लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण के लिए आये महिला व पुरुष को कतार बद्ध करवाकर रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण करने लगे। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती ही गई और टीका करीब एक बजे ही समाप्त हो गया। जिससे बहुत लोगों को विना टीका लगवाये ही वापस लौट जाना पड़ा। टीकाकरण के लिए आये युवाओं के उत्साह के आगे टीका कम पड़ा गया। मात्र 85 लोगों को ही टीकाकरण हो पाया। इस दौरान कोविड़ प्रोटोकाल कही नजर नही आ रहा था। टीकाकरण लगवाने वालों की भीड़ के सापेक्ष कम टीका उपलब्ध होने पर लोग स्वास्थ्यकर्मीयों को कोसते नजर आये। इस सम्बन्ध में चिकित्सक डॉ० रत्नाकर ने बताया कि प्रतिदिन टीका आता है। जितना टीका इस सेन्टर पर आया था उतना लगवाया गया है।