आमरण अनशन से प्रभावित रही ट्रेने

आमरण अनशन से प्रभावित रही ट्रेने

गहमर(गाजीपुर)। फरक्का, मगध एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस एवं गरीब रथ के पुन: ठहराव हेतु भूतपूर्व सैनिक सेवा की अगुवाई में चल रहा आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।

अनशन के दूसरे दिन भी कोई डाक्टर या प्रशासनिक अधिकारी जाँच या मिलने हेतु नहीं आया। आमरण अनशन पर बैठे महेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि रेलवे अपनी जिद पर अड़ा है तो हम सैनिक भी अपनी जिद पर अड़े हैं।हम भी जान दे देगें लेकिन रेलवे के अडियल रवैये के आगे झुकेगें नही। यह आन्दोलन केवल गहमर ही नहीं पूरे क्षेत्र के मान सम्मान और सुविधा से जुड़ा है। इस मौके पर अनशनकारी प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, शक्तिमान सिंह, आन्नद मोहन सिंह, चंदन सिंह, सहित अखंड गहमरी, कुणाल सिंह, हृदय नारायण सिंह,अजीत सिंह, हरेराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।