बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई 61 नाव

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई 61 नाव

जमानिया। तहसील क्षेत्र कर्मनाशा नदी और गंगा नदी दोनों से प्रभावित है। दक्षिण ओर कर्मनाशा नदी के तांडव से केसरूआ‚ जबुरना‚ धुस्का‚ गायघाट आदि कुल 4 गांव बाढ़ की चपेट में है तो वही गंगा नदी के उफान से सब्बलपुर कला‚ बडौरा‚ कल्याणचक‚ गोपालपुर‚ तिलवा‚ लखमीपुर‚ पटकनीया‚ डुहिया‚ बवाडा‚ भगीरथपुर‚ घाटमपुर‚ करैला कला‚ पकड़ी‚ गरूआ मकसुदपुर‚ युवराजपुर‚ रामपुर पट्टी सरनाम खां‚ चकमेदनी नं 1‚ पाह सैय्यदराजा‚ देवरियां‚ सब्बलपुर खुर्द‚ मालपुर उर्फ सुलतानपुर‚ रघुनाथपुर‚ जीवपुर‚ कालनपुर‚ राघोपुर‚ चित्तावनपट्टी‚ ताजपुर मांझा‚ मतसा‚ देवा बैरनपुर‚ मंझरियां‚ मलसा कला‚ गौरा आदि कुल 33 गांव प्रभावित है। प्रभावित क्षेत्रों मं प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मांग के सापेक्ष नाव लगाया गया है ताकि बाढ़ में फंसे लोगों का निकाला जा सके। उन्होंने बताया कि कल्यानचक‚ बडौरा‚ लखमीपुर‚ पटखौलिया‚ गढाह छानबे‚ मालपुर उर्फ सुलतानपुर आदि गांव में आबादी प्रभावित हुई है। जहां राहत सामग्री का वितरण कराया जा रहा है। टीम लगातार राहत कार्य में जुटी हुई है। बाढ़ से प्रभावित लोगों के राहत के लिए कुल 61 नाव लगाई गई है। जिसमें से कर्मनाशा नदी से प्रभावित गांव के लिए पांच लगी है।